Q1. पत्तियों में मौजूद हरा रंग किस नाम से जाना जाता है?
(A) फ्लोएम
(B) जाइलम
(C) क्लोरोफिल
(D) उत्तक
Q2. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लेख है कि प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है?
(A) अनुच्छेद 75
(B) अनुच्छेद 73
(C) अनुच्छेद 76
(D) अनुच्छेद 77
Q3. कौन सा अभयारण्य हरे कबूतरों के लिए प्रसिद्ध है?
(A) सरिस्का
(B) कैला देवी
(C) तालछापर
(D) केवलादेव
Q4. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य सभा की अधिकतम संख्या 250 बताई गई है?
(A) अनुच्छेद 70
(B) अनुच्छेद 75
(C) अनुच्छेद 80
(D) अनुच्छेद 85
Q5. मौलिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च न्यायालय कितने प्रकार के रिट जारी कर सकता है?
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 9
Q6. निम्न में से कौन सी पराबैंगनी किरणें सर्वाधिक खतरनाक हैं?
(A) UV-A
(B) UV-B
(C) UV-C
(D) UV-D
Q7. भारतीय संविधान का समान नागरिक संहिता अनुच्छेद कौनसा है?
(A) अनुच्छेद 42
(B) अनुच्छेद 44
(C) अनुच्छेद 47
(D) अनुच्छेद 49
Q8. निम्नलिखित में से किस संगठन का सदस्य भारत नहीं है?
(A) सार्क
(B) ब्रिक्स
(C) बिम्सटेक
(D) नाटो
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा देश G-4 का हिस्सा नहीं है?
(A) ब्राजील
(B) जर्मनी
(C) भारत
(D) अमेरिका
Q10. आदिवराह की उपाधि किस शासक ने धारण की थी?
(A) अमोघवर्ष
(B) मिहिर भोज
(C) धर्मपाल
(D) गोपाल