Author: Study
Difference between plebiscite and referendum?
Difference between plebiscite and referendum?
There is no clear cut demarcation between the plebiscites and referendums. Although both are important tools for direct democracy. Some of the key differences between both of them are as follows:-
Characteristic | Plebiscite | Referendum |
Bindingness | Non-binding | Binding |
Frequency | Less common | More common |
Purpose | To gauge public opinion | To make a decision on a specific policy or law |
Example | The 1938 plebiscite in Germany | The 2011 referendum in Ireland |
वॉरेन हेस्टिंग्स के गवर्नर जनरल (1773-1785) के कार्यकाल के दौरान महत्वपूर्ण घटनाएँ
- 1773 का रेगुलेटिंग एक्ट
- बंगाल के पहले गवर्नर-जनरल
- कलकत्ता में सुप्रीम कोर्ट की स्थापना
- प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध – 1775-82
- प्रथम रोहिल्ला युद्ध – 1774
- द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध – 1780-84
- पिट्स इंडिया एक्ट – 1784
- सालबाई की संधि – 1782 (मराठा साम्राज्य और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी)
- सर विलियम जोन्स द्वारा 1785 में एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल का गठन
- बंगाल के गवर्नर-जनरल के पद से इस्तीफा – 1785
GK Questions Quiz on Human body
GK Questions Quiz on Human body:-
मानव शरीर में कौन सा तत्व सबसे अधिक पाया जाता है?
(A) कार्बन
(B) ऑक्सीजन
(C) लोहा
(D) नाइट्रोजन
मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाले चार तत्व हैं:
ऑक्सीजन (65%)
हाइड्रोजन (18.5%)
कार्बन (9.5%)
नाइट्रोजन (3.2%)
हाइड्रोक्लोरिक एसिड शरीर के किस भाग में स्रावित होता है?
(A) पेट
(B) फेफड़े
(C) जिगर
(D) मुँह
मनुष्य में कशेरुकाओं की कुल संख्या कितनी होती है?
(A) 25
(B) 29
(C) 31
(D) 33
मानव शरीर के किस भाग में रक्त का निर्माण होता है?
(A) मस्तिष्क
(B) फेफड़े
(C) ह्रदय
(D) अस्थि मज्जा
GK Quiz of TGT, PGT & HTET Exam
किसने चटगांव शस्त्रागार छापे की योजना बनाई गई थी?
(A) जतिन दास
(B) सूर्य सेन
(C) सुभाष चंद्र बॉस
(D) भगत सिंह
तंजावुर में बृहदेश्वर मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
(A) राजाराज चोल प्रथम
(B) आदित्य चोल प्रथम
(C) राजेंद्र चोल
(D) विजयालय
चोल वंश का संस्थापक कौन था?
(A) राजाराज चोल प्रथम
(B) आदित्य चोल प्रथम
(C) राजेंद्र चोल
(D) विजयालय
Quiz for SSC, UPSC, HPSC, HCET
वॉयेजर को किस अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा लॉन्च किया गया था?
(A) NASA
(B) ISRO
(C) JAXA
(D) CNSA
भारत का पहला डिजिटल साइंस पार्क किस राज्य में खोला जाएगा?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) हरियाणा
(D) महाराष्ट्र
हरेली किस राज्य का उत्सव है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) असम
(C) नागालैंड
(D) मणिपुर
हियरिलु गीत किस राज्य का एक युद्ध गीत है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) असम
(C) नागालैंड
(D) मणिपुर
पतेती का त्योहार कौन सा समुदाय बनाता है?
(A) बौद्ध
(B) पारसी
(C) जैन
(D) मुस्लिम
विश्व जल दिवस 2023 की थीम क्या है?
(A) परिवर्तन में तेजी
(B) मूल्य पानी
(C) हमारा भविष्य
(D) जल ही पृथ्वी
जांस्कर नदी किस राज्य में बहती है?
(A) लद्दाख़
(B) हरियाणा
(C) सिक्किम
(D) केरल
जांस्कर नदी किस नदी की सहायक नदी है?
(A) ब्यास
(B) सिंधु
(C) सतलुज
(D) नर्मदा
पक्के बाघ अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
(A) सिक्किम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) लद्दाख
Quiz for HCET, MP, Rajasthan Exams
कार्य करने की दर क्या कहलाती है?
(A) ऊर्जा
(B) क्वांटम
(C) शक्ति
(D) कार्य
उम्मत आट किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) कूर्ग (कर्नाटक)
(D) सिक्किम
किस शहर में कचहरी/कछारी के खंडहर मिलेंगे?
(A) दीमापुर
(B) पटना
(C) कूर्ग
(D) गंगटोक
किस जानवर के एक से अधिक दिल होते हैं?
(A) सेही
(B) गिरगिट
(C) ऑक्टोपस
(D) जिराफ
सेंटिनली किस राज्य की एक जनजाति है?
(A) अंडमान
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
ढाका में अनुशीलन समिति की स्थापना किसने की थी?
(A) प्रफुल्लचंद
(B) पुलिन दास
(C) रवीन्द्र पाठक
(D) बतक मियाँ
उभरते खतरों के लिए तैयारी और लचीलापन पहल (PRET) किसके द्वारा शुरू की गई थी?
(A) G20
(B) UNDP
(C) WHO
(D) G7
एसएससी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q1. पत्तियों में मौजूद हरा रंग किस नाम से जाना जाता है?
(A) फ्लोएम
(B) जाइलम
(C) क्लोरोफिल
(D) उत्तक
Q2. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लेख है कि प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है?
(A) अनुच्छेद 75
(B) अनुच्छेद 73
(C) अनुच्छेद 76
(D) अनुच्छेद 77
Q3. कौन सा अभयारण्य हरे कबूतरों के लिए प्रसिद्ध है?
(A) सरिस्का
(B) कैला देवी
(C) तालछापर
(D) केवलादेव
Q4. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य सभा की अधिकतम संख्या 250 बताई गई है?
(A) अनुच्छेद 70
(B) अनुच्छेद 75
(C) अनुच्छेद 80
(D) अनुच्छेद 85
Q5. मौलिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च न्यायालय कितने प्रकार के रिट जारी कर सकता है?
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 9
Q6. निम्न में से कौन सी पराबैंगनी किरणें सर्वाधिक खतरनाक हैं?
(A) UV-A
(B) UV-B
(C) UV-C
(D) UV-D
Q7. भारतीय संविधान का समान नागरिक संहिता अनुच्छेद कौनसा है?
(A) अनुच्छेद 42
(B) अनुच्छेद 44
(C) अनुच्छेद 47
(D) अनुच्छेद 49
Q8. निम्नलिखित में से किस संगठन का सदस्य भारत नहीं है?
(A) सार्क
(B) ब्रिक्स
(C) बिम्सटेक
(D) नाटो
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा देश G-4 का हिस्सा नहीं है?
(A) ब्राजील
(B) जर्मनी
(C) भारत
(D) अमेरिका
Q10. आदिवराह की उपाधि किस शासक ने धारण की थी?
(A) अमोघवर्ष
(B) मिहिर भोज
(C) धर्मपाल
(D) गोपाल
भारत की अन्य देशो के साथ प्रमुख संयुक्त सैन्य अभ्यास और उनके नाम
भारत की अन्य देशो के साथ प्रमुख संयुक्त सैन्य अभ्यास और उनके नाम
अभ्यास का नाम | देश |
गरुड़ शक्ति | इंडोनेशिया |
एकुवेरिन | मालदीव |
हैंड-इन-हैंड | चीन |
बोल्ड कुरुक्षेत्र | सिंगापुर |
मित्र शक्ति | श्रीलंका |
नोमेडिक एलीफैंट | मंगोलिया |
शक्ति | फ्राँस |
सूर्य किरण | नेपाल |
युद्ध अभ्यास | संयुक्त राज्य अमेरिका |
दुस्तलिक (DUSTLIK) | उज़्बेकिस्तान |
सतनामी संप्रदाय और सतनामी विद्रोह पर नोट्स HPSC के लिए
सतनामी संप्रदाय और सतनामी विद्रोह पर नोट्स HPSC के लिए
1. सतनामी संप्रदाय की स्थापना “बीरभान” नामक एक संत द्वारा की गई।
2. सतनामी संप्रदाय की स्थापना हरियाणा के नारनौल नामक स्थान पर 1657 में हुई ।
3. इस संप्रदाय की प्रमुख धार्मिक गतिविधि भगवान, विशेष रूप से राम और कृष्ण के सच्चे नामों (सत-नाम) का जप और ध्यान करना है।
4. इस संप्रदाय को रविदासी संप्रदाय की एक शाखा माना जाता है।
5. इस संप्रदाय के अनुयायी मुंडिया कहलाते थे।
6. सतनामियों के धार्मिक ग्रन्थ को पोथी कहा जाता है।
7. 1862 में उन्होंने शक्तिशाली मुगल साम्राज्य के खिलाफ विद्रोह कर दिया।
8. औरंगजेब ने स्वयं व्यक्तिगत कमान संभाली और सतनामियों को कुचलने के लिए तोपखाने के साथ 10,000 सैनिकों भेजे और विद्रोह को कुचला।